स्वास्थ्य

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर व जगदम्बा आई क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल नेत्र परीक्षण अभियान

फतेहपुर,यूपी:  इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर व जगदम्बा आई क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल नेत्र परीक्षण अभियान पुनः चेयरमैन फ़तेहपुर व कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज में चलाया गया।अभियान का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह जी द्वारा बच्चों को अपनी दृष्टि को बेहतर रखने व बच्चों को मोबाइल का न करने हेतु जागरूक कर किया गया।

जगदम्बा आई क्लीनिक के विशेषज्ञ विवेक कुमार अग्निहोत्री द्वारा 32 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया।डॉ अनुराग ने कहा कि जिन बच्चों को यदि परीक्षण के बाद चश्मे की आवश्यकता होगी और वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें चश्मा भी निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।डॉ अनुराग ने बताया कि यह अभियान अभी अनवरत चलाया जाएगा और सभी बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा।इस अवसर पर सुनील सिंह प्रवक्ता सहित प्रमुख सहयोगी मीनाक्षी,अंजली,सलोनी,संतोष एवं सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button