इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चंदौली के सदस्यों के द्वारा 146 पैकेट खाना का हुआ प्रबंध

चंदौली: रविवार को इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चंदौली के सदस्यों के द्वारा आज 146 पैकेट का इन्तेजाम किया गया। अथिति के रूप मे भागवत नारायण चौरसिया के द्वारा उपस्थित जरूरत मंद लोगो को खाना वितरण कराया गया एवं जितने भी जरुरत मंद लोग थे उनको मुग़लसराय चन्दौली टीम वहा पहुंच कर लोगो को खाना उपलब्ध कराया।
शोएब खान -जिला कोऑर्डिनेटर चंदौली,शहला शाहाब – महिला कोऑर्डिनेटर,शोएब, फरमान अहमद, फैयाज़ अंसारी, भागवत नारायण चौरसिया, तंजिल अहमद, नूर मोहम्मद, अमन हुसैन उपस्थित रहे।
टीम के सदस्यों में डॉ हुजैफा, मोहसिन, डॉ गुंजन गौरव, मो.तैय्यब, शाकिब, फैयाज़ अंसारी, ज़कि अहमद, शम्मी, सोनू, गुड्डू, शिबू सुहेब, फरमान अहमद, आशिफ हुसैन, शफ़कत अबरार, नरगिस, सीबू, रेहान, असकिन, अमित कुमार, शुभम, आशीष, टिंकू शर्मा, मोहम्मद, सुहेब अहमद, जैद, आशुतोष, नूर मोहम्मद, सरफ़राज़,बाबू अहमद, कैफ, इत्यादि का सराहनीय योगदान रहता है।



