आजमगढ़ में आयोजित 44वीं जोन स्टेट शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने जनपद चंदौली को दिलाया थर्ड ट्रॉफी

चंदौली: आजमगढ़ में आयोजित 44वीं जोन स्टेट शूटिंग बॉल अंडर -19 प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें वाराणसी,चंदौली,मऊ,बलिया,आजमगढ़,गाजीपुर,आजमगढ़ देहात इत्यादि नौ टीमों ने भाग लिया।
चंदौली शूटिंग बॉल संघ के जिला महासचिव/कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि चंदौली जनपद के बालक टीम ने अपने चार मैच में दो मैच जीत कर तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा किया जो पहली बार कोई जोन स्टेट शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीतकर स्टेट प्रतियोगिता के स्थान बनाया है। यह सभी खिलाड़ी प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के थे जो चार से पांच तक गाजीपुर में होने वाले राज्यस्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
इन खिलाड़ियों में अमन यादव(कप्तान)अरुण यादव(उपकप्तान),गौरव पांडेय,दिलीप कुमार, लकी तिवारी,कृष्ण यादव,तेजस, अभिषेक यादव, सौरभ कुमार,साहिल चौहान अंश यादव,आर्यन यादव रहे।
इन खिलाड़ियों के विजेता बनने पर प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में एक सम्मान कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र,मेडल देकर एवं अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला शूटिंग बॉल संघ के जिलाध्यक्ष सतीश जिंदल,विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव,डीन आरपी सिंह, प्रिंसिपल सुनील कुमार द्विवेदी व विद्यालय के सभी शिक्षको ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बधाई दी।



