नीमा ने सी.एम.ई में डॉक्टरों ने दी एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़े चिकित्सा पद्धति की जानकारी

पीडीडीयू,चंदौली: नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) के बैनर तले वर्धन हॉस्पिटल के सौजन्य से सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया गया जिसका उदघाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि भदोही सांसद डॉ विनोद बिन्द व विशिष्ट अतिथि मुगलसराय विधायक ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत डॉ.विवेक राज सिंह एवम नीमा सदस्य डॉ तनु सिंह ने बुके देकर किया।
सेमिनार में विधायक ने कहा कि डॉक्टरी पेशा निश्चित रूप से एक कड़ी चुनौती है। डॉक्टरों को मरीजों की देखभाल के साथ-साथ गंभीर बीमार मरीजों और उनके परिवारों से निपटना, लंबी और तनावपूर्ण काम की घंटों का सामना करना, गलतियों का भारी दबाव महसूस करना, आधुनिक तकनीक के साथ तालमेल बिठाना, वित्तीय दबाव और व्यावसायिक जोखिमों जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। डॉ पवन कुमार सिंह (डी एम गैस्ट्रो)ने फैटी लिवर के बाबत लोगों को बताया कि फैटी लिवर तब होता है जब लिवर में सामान्य से ज्यादा वसा जमा हो जाती है। जो लिवर के कुल वजन के 5% से ज्यादा होने पर फैटी लिवर कहलाता है। इसके मुख्य कारण हैं अत्यधिक शराब का सेवन, मोटापा, मधुमेह, इंसुलिन प्रतिरोध और अस्वास्थ्यकर खान-पान। जब लिवर में जमा वसा बढ़ जाती है, तो यह लिवर को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे सूजन आ सकती है और सिरोसिस हो सकता है।
डॉ सुबोध कुमार सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ)ने कहा कि आर्थ्रोप्लास्टी एक जोड़ के पूरे या कुछ हिस्से को बदलने की सर्जरी है। आपका सर्जन आपके प्राकृतिक जोड़ में घिसी हुई या क्षतिग्रस्त हड्डी और उपास्थि को कृत्रिम प्रत्यारोपण से बदल देगा। आर्थ्रोप्लास्टी के बाद आमतौर पर ठीक होने में कम से कम कुछ महीने लगते हैं। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक राज सिंह ने बताया कि हार्ट अटैक से बचने के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी हैं, जैसे संतुलित आहार लेना, नियमित व्यायाम करना, धूम्रपान छोड़ना, वजन नियंत्रित रखना, तनाव कम करना और समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराना। इसके अलावा, स्वस्थ वसा का सेवन करना, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों से बचना और पर्याप्त नींद लेना भी दिल के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।
सेमिनार में आर पी सिंह, विकास सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ सत्यपाल यादव, डॉ भारत जायसवाल, डॉ संदीप तिवारी, डॉ शैलेश रॉय डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ एस बी सिंह, डॉ राजन, डॉ जे खान, डॉ उपेंद्र, डॉ सलाम, डॉ स्वेता पाण्डेय, डॉ सुनील, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ फरहान, डॉ रमेश उपाध्याय, डॉ सी बी सिंह, डॉ हुजैफा, डॉ मुमताज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने किया।



