एस आर एन आर्ट फीस्ट 2025: युवा खेलकूद महासंघ का सफल आयोजन हुआ

आगरा,यूपी: आगरा में युवा खेलकूद महासंघ ने एस आर एन एजुकेशन सोसाइटी के साथ मिलकर एस.आर.एन इंटरनेशनल, ग्राम-सिरौली में “एस आर एन आर्ट फीस्ट 2025” का भव्य आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में शहर भर के लगभग 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया, जिनमें बालक और बालिकाएं दोनों शामिल थीं।
प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में विभाजित किया गया था: पहला आयु वर्ग 5 से 8 वर्ष, दूसरा 9 से 14 वर्ष और तीसरा 15 से 18 वर्ष। इन आयु वर्गों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवा खेलकूद महासंघ के राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह तरेटिया उपस्थित हुए। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार और नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य राहुल खरात, चंद्रपाल सिंह चाहर, भारत सिंह, राहुल कुमार आदि भी मौजूद रहे।
युवा खेलकूद महासंघ के इस आयोजन ने न केवल युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया, बल्कि उनकी प्रतिभा को भी उजागर किया। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिलता है, जो उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
आयोजन की सफलता के लिए आयोजन समिति और युवा खेलकूद महासंघ की टीम ने कड़ी मेहनत की, जिसका परिणाम इस भव्य और सफल प्रतियोगिता के रूप में सामने आया। इस आयोजन के माध्यम से आगरा के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिला, जो निश्चित रूप से उनके भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।



