महिला सशक्तिकरण की मिसाल प्रथम ओपन स्टेट बालिका प्रतियोगिता: डॉ सच्चिदानंदजी महाराज

वाराणसी,यूपी: काशी की धरती पर एक ऐतिहासिक पहल आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी, मिशन शक्ति सेना और वीरांगना संकल्प को केंद्र में रखकर, ब्रह्मराष्ट्र एकम और संत अतुलानंद रचना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम ओपन स्टेट बालिका प्रतियोगिता ने आज काशी में एक नया अध्याय लिख दिया।
प्रतियोगिता की शुरुआत एक ऊर्जावान उद्घाटन बाउट से हुई, जिसमें बेटियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।यह आयोजन इस संकल्प के साथ प्रारम्भ हुआ है कि आने वाले वर्षों में पाँच लाख बेटियों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा।

सेंसई अखिलेश रावत, अजीत श्रीवास्तव, इन दोनों ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने का बीड़ा उठाया है। इनके साथ अंतरराष्ट्रीय कोच एवं रेफरी अमित उपाध्याय और राजेंद्र तिवारी जैसे विशेषज्ञ भी इस यात्रा के सशक्त सहयोगी बने हुए हैं।
विशिष्ट उपस्थिति रही समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को अपनी सहभागिता से और गरिमा प्रदान की। प्रिया मिश्रा, ज्ञानेश्वरी रावत, मीनू ग्रोवर, कुशाग्र मिश्र, संतोष कश्यप, अभिषेक धारण पाण्डेय आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सबसे विशेष बात यह रही कि काशी विद्यापीठ के कुलपति त्यागीजी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बेटियों को आशीर्वाद और प्रेरणा प्रदान कर गए।
यहाँ खेल के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और संघर्ष की सीख मिलती है। बेटियों को समाज में अपने हक और पहचान के लिए तैयार किया जाता है। यह पहल बताती है कि सशक्त भारत का भविष्य बेटियों के हाथों में सुरक्षित है।



