गाजीपुर में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के लिए चंदौली (पीआईएस) की टीम रवाना

चंदौली, यूपी: राज्यस्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के लिए जनपद चंदौली की टीम में प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के 12 सदस्य(छात्र) टीम गाजीपुर में आयोजित 4 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2025 तक दो दिवसीय राज्यस्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के लिए आज सुबह कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल से रवाना हुई।
विद्यालय के डीन आरपी सिंह, प्रिंसिपल सुनील कुमार द्विवेदी ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव,चंदौली शूटिंग बॉल संघ के जिलाध्यक्ष सतीश जिंदल ने भी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
चंदौली शूटिंग बॉल संघ व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिला महासचिव/कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि विगत माह आजमगढ़ में जोन 4 प्रतियोगिता में विजेता यह खिलाड़ी गाजीपुर में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों में अमन यादव(कप्तान),अरुण यादव, कृष्णा यादव, अभिषेक यादव,तेजस यादव,लक्की तिवारी,सौरभ कुमार,अंश यादव,गौरव पाण्डेय,दिलीप कुमार,आर्यन यादव,साहिल चौहान है।



