खेल

गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व छात्रावाश के इंडोर हॉल में जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता 2025″ का आयोजन

गाजीपुर: प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं सरस्वती विद्या मंदिर, सैदपुर(गाजीपुर) के चेयरमैन डा. पी.एन. सिंह ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया । अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि “क्वान की डो”, बॉक्सिंग और ताईक्वांडो जैसे मार्शल आर्ट्स खेलों से बालिकाओं में आत्मरक्षा की भावना विकसित होती है। वे किसी भी परिस्थिति में स्वयं एवं दूसरों की रक्षा करने में सक्षम बनती हैं, साथ ही इन खेलों को अपने कैरियर के रूप में चुनकर भविष्य बना सकती हैं जिसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि चाहे बालक हो या बालिका, इस अकादमी के दर्जन भर से ज्यादा खिलाड़ी सरकारी नौकरीयों में भर्ती हो चुके हैं । डा. पी.एन. सिंह ने ऐसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह “बन्टी” की प्रसंशा की ।

जिला क्वान की डो संघ के सचिव एवं प्रतियोगिता निदेशक अब्दुल खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला टीम में शामिल किया जाएगा।

गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व छात्रावाश के प्रबन्ध निदेशक श्री अमित कुमार सिंह “बंटी” (महासचिव: उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन” ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रदेश सरकार के “मिशन शक्ति” अभियान को पूर्ण समर्पित है । गौतम स्पोर्ट्स अकादमी की कई महिला खिलाड़ीयों द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग , बेशिक शिक्षा विभाग, कस्तूरबा गांधी आवाशिय बालिका इत्यादि से सम्बंधित कुल 17 से ज्यादा विद्यालयों में करीब 2 हजार बालिकाओं को “क्वान की डो” और “ताईक्वांडो” जैसे मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दे रहीं हैं । श्री सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 3 माह के लिए सरकार इस अकादमी की बालिकाओं को मानदेय प्रदान कर प्रशिक्षण हेतु विद्यालयों में नियुक्त करती है ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री अभय सिंह “टन्नी”, जिला क्वान की डो संघ, मऊ के अध्यक्ष श्रवण कुमार चौहान, उपाध्यक्ष सुशील सिंह, जिला सचिव सुंदरम दुबे, संयुक्त सचिव संजय चौहान, कमलेश मिश्रा, बिपूज कुशवाहा गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के वरिष्ठ सदस्य विन्देश्वरी सिंह, शिवम दुबे और जयशंकर यादव उपस्थित रहें ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button