बक्सर जूडो टीम का शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय सीनियर जूडो चैंपियनशिप में जीते 8 पदक

बक्सर,मोतिहारी: खेल भवन मोतिहारी में आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर जूडो चैंपियनशिप में बक्सर जिले की जूडो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक अपने नाम किए।जिले से 8 खिलाड़ियों का दल इस प्रतियोगिता में शामिल हुआ था, जिसमें खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक हासिल किए।
स्वर्ण पदक विजेताओं में त्रिलोकी नाथ तिवारी (73 किलो वर्ग), साक्षी कुमारी (70 किलो वर्ग) और बालमुकुंद (55 किलो वर्ग) शामिल रहे।रजत पदक नेहा कुमारी (52 किलो वर्ग), सागर कुमार (55 किलो वर्ग) और बालमुकुंद (60 किलो वर्ग) ने जीते। कांस्य पदक उत्सव कुमार (90 किलो वर्ग) और कृष्ण कुमार (81 किलो वर्ग) ने अपने नाम किया।
टीम के साथ कोच आलोक यादव उपस्थित रहे। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन अब राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो आगामी 25 दिसंबर को मणिपुर में आयोजित की जाएगी।इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी बक्सर आलोक नारायण ने पूरी टीम और कोच को बधाई दी।



