सांसद खेलकूद वाराणसी थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

वाराणसी,यूपी: सांसद खेलकूद थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता 24 और 25 अक्टूबर को जिला प्रशासन वाराणसी एवं थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ वाराणसी द्वारा सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिगरा में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।सांसद थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मेयर अशोक कुमार तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि शम्स तबरेज़ ‘शम्पु’ सचिव डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन वाराणसी रहे।

सांसद थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित कराने मे मो. अज़हर खान, सौरभ कुमार, खुशी सिंह, श्याम विकास मौर्य, मो. इसरार खान, दिनेश कुमार प्रजापति, देवेंद्र कुमार, संतोष राय, राशिद अहमद, जयप्रकाश यादव, रमाशंकर विश्वकर्मा, मो. आदाब, हर्ष पाठक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता मे जनपद के कई स्कूलों और कॉलेज के 322 छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और पदक जीते।यह जानकारी थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन वाराणसी के सचिव सैयद इमरान हुसैन ने दी।



