देश

जनपद चन्दौली में 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी में जनपद के समस्त थानों के पुलिसकर्मी,स्थानीय विद्यालय के छात्र, स्थानीय नागरिक

चन्दौली,यूपी: 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद चन्दौली में राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के क्रम में प्रमुख रूप से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। जनपद चन्दौली में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन चकिया तिराहे से थाना अलीनगर तक किया गया। ‘रन फॉर यूनिटी’ के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा हरी झंडी दिखा कर ‘रन फॉर यूनिटी’ में प्रतिभाग कर प्रतिभागियों को रवाना किया।रन फॉर यूनिटी का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के संदेश को मजबूत करना है। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों में राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक एकजुटता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।

दौड़ का शुभारम्भ सुबह 08.45 बजे से गंजी प्रसाद तिराहे (चकिया तिराहे) से शुरू होकर थाना अलीनगर पर किया गया समापन, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी श्री पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी श्री वैभव कृष्ण व पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस आयोजन में पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

एकता की शपथ:दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रति जनजागरूकता अभियान के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पम्पलेट का वितरण कर जागरूक किया गया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर और देशभक्ति के नारे लगाते हुए एकजुटता का शानदार प्रदर्शन किया।

एडीजी ज़ोन का संदेश:” लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस एकजुट और अखंड भारत की कल्पना की थी, उसे बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। ‘रन फॉर यूनिटी’ का यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”यह सफल आयोजन न केवल पुलिस विभाग की सामुदायिक जुड़ाव की भावना को दर्शाता है, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का एक सशक्त संदेश भी प्रसारित करता है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button