मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने रन फॉर यूनिटी दौड़ की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुजफ्फरनगर,यूपी: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जा रहा है जिससे मुजफ्फरनगर में जनपद स्तरीय रन फॉर यूनिटी की शुरुआत टाउन हॉल नगर पालिका परिषद से हुई जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस उस विचारधारा का पुनर्स्मरण है जिसने भारत को सैकड़ों रियासतों से जोड़कर एक अखंड राष्ट्र का रूप दिया। सरदार पटेल का जीवन इस सत्य का प्रतीक था कि जब विचार, उद्देश्य और कार्य एक हो जाते हैं तो असंभव भी संभव हो जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि संविधान के आदर्शों को जीवंत रखने के लिए नागरिक चेतना आवश्यक है। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती उस विचार का उत्सव है जो भारत की विविधता को उसकी शक्ति बनाता है। आज भारत विकसित भारत की ओर अग्रसर है, तब राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि विकास की जड़ें एकता में ही निहित हैं। उन्होंने कहा कि आज़ादी के पश्चात किस तरह उन्होंने देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में पिरोया तथा आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि लौह पुरुष ने अपने दुख सुख के ऊपर देश और हम सभी की परवाह की इसलिए उन्हें लौह पुरुष की पहचान मिली। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने देश की सबसे विशाल स्मारक लौह पुरुष को समर्पित किया है जो प्रतीक है इस बात का यह देश उनका सम्मान करता है जो देश की सेवा करते है। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आह्वान किया कि देश समाज के लिए आज रन फॉर यूनिटी के अवसर पर आज संकल्प ले और कोई ऐसा अच्छा कार्य करे जिसके बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन हो।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने सामूहिक रूपसे रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई जिसमें जनप्रतिनिधि गण एवं प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, स्वयंसेवी संस्थाएं, नेहरू युवा दल के युवाओं, स्काउट गाइड, स्कूली छात्र छात्राओं सहित अन्य ने प्रतिभाग लिया। इस यात्रा में लोग हाथों में तिरंगा थामे चले और सामूहिक रूप से यह संदेश दिया कि राष्ट्र की एकता तभी सुदृढ़ होगी जब हम सभी नागरिक जागरूक, उत्तरदायी और सक्रिय होंगे। युवाओं का उत्साह देखने लायक था। सैकड़ों छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों और नागरिकों ने देशभक्ति के नारों के साथ दौड़ में भाग लिया।
रन फॉर यूनिटी टाउन हॉल नगर पालिका परिषद से शिव चौक नोवेल्टी रोड, अंसारी रोड, महामना मालवीय चौक से टाउन रोड से फिर वापस टाउन हाल पर समापन किया गया। इसके पश्चात राज्यमंत्री ने रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग लेने वाले नागरिकों व छात्र/छात्राओं को लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं को उपहार दिया गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी के द्वारा स्वदेशी अपनाने एवम नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण ली गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



