चंदौली पुलिस द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन जिसमें विभिन्न विद्यालयों के साथ ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने भी किया प्रतिभाग

अलीनगर,चंदौली: 31 अक्टूबर शुक्रवार को “लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी” की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का एक भव्य और सफल आयोजन किया गया।‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन चकिया तिराहे से थाना अलीनगर तक किया गया। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा हरी झंडी दिखा कर ‘रन फॉर यूनिटी’ में प्रतिभाग कर प्रतिभागियों को रवाना किया गया।
ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने तिरंगा झंडा लेकर और देशभक्ति के नारे लगाते हुए एकजुटता का शानदार प्रदर्शन किया
दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रति जनजागरूकता अभियान के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पम्पलेट का वितरण कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी ने अपने संबोधन में कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस एकजुट और अखंड भारत की कल्पना की थी, उसे बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। ‘रन फॉर यूनिटी’ का यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
यह सफल आयोजन न केवल पुलिस विभाग की सामुदायिक जुड़ाव की भावना को दर्शाता है, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का एक सशक्त संदेश भी प्रसारित करता है।इस दौरान जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त पुलिसकर्मी, स्थानीय विद्यालय के छात्र और स्थानीय नागरिक सहित कुल लगभग 750 प्रतिभागी सम्मलित हुए।
उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, आकांक्षा गौतम पुलिस उपाधीक्षक ( प्रशिक्षणाधीन), प्रभारी निरीक्षक अलीनगर, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय,थानाध्यक्ष महिला थाना पूजा कौर, यातायात निरीक्षक सत्य प्रकाश, पिंक स्कूटी दल, पीआरवी वाहन, अग्निशमन वाहन सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों के साथ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रिंसिपल अनिल मौर्य इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे



