प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल की बालिकाएं खेलेंगी चंदौली टीम से

चंदौली, कुरहना: प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल की बालिकाएं खेलेंगी चंदौली टीम से। स्मिता खेलो इंडिया शूटिंग बॉल बालिका प्रतियोगिता वाराणसी में आयोजित की जा रही है। चंदौली शूटिंग बॉल एसोसिएशन तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि पूर्वांचल के वाराणसी में आयोजित स्मिता खेलो इंडिया शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में चंदौली जनपद का प्रतिनिधित्व प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल की बालिकाएं करेंगी जिसमें शाश्वत यादव, निक्की सिंह,विद्या पांडे,स्नेहा यादव,सौम्या सिंह,अनुष्का सोनकर,आदित्री गुप्ता,आयुषी यादव, खुशी शर्मा ,श्रेया तिवारी चंदौली टीम से खेलेंगी।इस प्रतियोगिता के लिए एवं प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर/कोर्डिनेटर कुमार नन्दजी तथा शालिनी जायसवाल सहायक कोच के रूप में है।
प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दिवाकर यादव,डीन आरपी सिंह, प्रिंसिपल सुनील कुमार द्विवेदी,चंदौली शूटिंग बॉल संघ के जिलाध्यक्ष सतीश जिंदल ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी l



