जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने बलिया में राज्यस्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में जीती 3rd ट्रॉफी

कुरहना, चंदौली: 44 वीं यूपी स्टेट ओपन शूटिंग बॉल चैंपियनशिप जोन प्रतियोगिता का आयोजन बलिया के चिलकहर स्थित बाबा मथुरा दारा सीताराम महाविद्यालय में एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें चंदौली जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया था जिसमें अमन यादव, गौरव पाण्डेय,सौरभ कुमार,अभिषेक यादव, अंश यादव,आर्यन यादव,अरुण यादव, स्वतंत्र यादव, कृष्णा यादव खिलाड़ी के रूप में तथा कोच के रूप में कुमार नन्दजी रहे। चंदौली जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिला महासचिव तथा विद्यालय के मुख्य खेल प्रशिक्षक कुमार नन्दजी ने बताया कि चंदौली जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के सभी खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अपने खेले गए चार मैच में बलिया तथा गाज़ीपुर को हराकर तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा कर शानदार जीत दर्ज की।
तत्पश्चात विद्यालय आने पर विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव,डीन आरपी सिंह, प्रिंसिपल सुनील कुमार द्विवेदी द्वारा टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देखकर सम्मानित किया गया।चंदौली शुटिंग बॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतीश जिंदल ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।




