थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को 17 लीटर अवैध देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

चन्दौली,यूपी: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लॉन्गहे द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह थाना इलिया के नेतृत्व में 06 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अवैध देशी शराब बेचने हेतु बिहार राज्य ले जाया जा रहा है प्राप्त सूचना के आधार पर थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दुर्गावती बालिका इण्टर कालेज कस्बा इलिया वहद ग्राम इलिया (टेकारी) व फासला 02 किमी0 पूरब से एक व्यक्ति जिसकी पहचान राजेश कुमार पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम खैरा थाना सोनहन जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 26 वर्ष के रुप में हुए।

जिसके कब्जें से 01 सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरी में 40 देशी शराब बिन्डसर लाईम टेट्रा पैक प्रत्येक की मात्रा 200 ML को कुल 08 लीटर बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध शराब को लेकर बिहार जा रहा था। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



