पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सेवा न्यास के तत्वाधान में विकास को लेकर उपवास बैठक

पीडीडीयू, चंदौली: विश्व विख्यात देश के लाल की जन्मस्थली आज अपने पहचान के मोहताज है क्यों यह कहना है शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के पदाधिकारियों का। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सेवा न्यास के तत्वाधान में शास्त्री जन्मस्थली की विकास करने जुड़ी मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से पूर्व प्रधानमंत्री के लिए 12 सूत्री मांगों को लेकर शास्त्री सेंटर कॉलोनी में उपवास पर बैठकर की गई मांग ।

11 जनवरी 2026 शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर भंडारा भी किया गया संयोजक कृष्ण गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मस्थली शिक्षा स्थल मुगलसराय है देश के प्रधानमंत्री रहे गृहमंत्री रहे ,रेल मंत्री रहे, भारत रत्न से नवाजे गए आज उनकी विश्व विख्यात जन्मस्थली आज अपनी पहचान के मोहताज है कई वर्षों से मांग की जा रही है शास्त्री जी के नाम पर मुगलसराय जंक्शन का नाम हो लेकिन मांगों में बदलाव किया गया राजनीति की गई, जन्मस्थली की विकास हो, जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए, देश के समस्त दिव्यांगों का पेंशन ₹3000 प्रतिमाह हो, प्रधानमंत्री की जन्मस्थली आज अपने पहचान के मोहताज है कोई ना कोई देश का ऐसा नेतृत्व करने वाला आएगा जो शास्त्री जी के सम्मान में आगे आने का काम करेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगी ।



