मेरठ में 68वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में पीडीडीयू नगरपालिका का प्रदर्शन
चंदौली,यूपी: 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 तक महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, पीलोना मवाना मेरठ में 68वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें वाराणसी मंडल पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा प्रथम स्थान पर मेरठ एवं तृतीय स्थान पर इलाहाबाद मंडल रहा , वाराणसी मंडल की टीम अरुण कुमार( प्रवक्ता )शारीरिक शिक्षा के नेतृत्व में खेलने हेतु गई थी।प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद सभी खिलाड़ियों का मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर एवं विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के शिक्षाक, प्रधानाचार्य एवं खिलाड़ियों के अभिभावक ने फूलमालाओं एवं ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया
विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों का स्वागत एवं आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि “पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो भी बनोगे नवाब” और कहा कि आप सभी लोग राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए विद्यालय क्षेत्र देश का मान सम्मान बढ़ाएंगे। यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित होगी उसमें सभी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 1- U-19 ओपन राइफल शूटिंग रेखा यादव -गोल्ड मेडल,2- U-17 सुजीत यादव- गोल्ड मेडल, 3- U-14 रागिनी कुमारी -गोल्ड मेडल,4- U-19 आशीष कुमार शर्मा सिल्वर मेडल एवं 5- U-17 कलामुद्दीन ब्रांज मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश कुमार, मयंक मोहन यादव, गंगा प्रसाद, मुकेश कुमार चौबे, प्रदुम गुप्ता ,जयशंकर पटेल, इरशाद अहमद छत्रपाल सिंह सुरेश चंद्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।