धर्म

मातृ दिवस पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को वस्त्र और पाठ्य सामग्री हुआ वितरण

पीडीडीयू,चंदौली: मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में शाखा श्री हंस मंदिर,(मुगलसराय)पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद चंदौली (उत्तर प्रदेश) के सौजन्य से

जगतजननी माता श्री राज राजेश्वरी देवी जी के पावन जयंती (मातृ दिवस) के उपलक्ष्य में दिन शनिवार 5 अप्रैल 2025 को मानसनगर में मलिन बस्तियों में महात्मा ज्ञानवती बाई जी एवं भक्तजनों के द्वारा महिलाओं,पुरुषों और बच्चों को वस्त्र वितरित किया गया।

इस दौरान मिशन एजुकेशन के तहत कंपोजिट विद्यालय चतुर्भुजपुर,मुगलसराय में 250 गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया। जिसमें ज्योति कॉन्वेंट स्कूल अलीनगर (सकलडीहा रोड) के छात्रों ने भी पाठ्य सामग्री बच्चों के बीच जाकर वितरण किया। श्री हंस मंदिर मुगलसराय की प्रभारी ज्ञानवती भाई जी ने बताया अप्रैल में मातृ दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्षों से यह सामाजिक कर हमारी संस्था करते आ रही है और आगे भी करते रहेंगे। मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता श्री सतपाल जी महाराज जी है,हमारी यह संस्था अध्यात्म का प्रचार प्रसार के साथ साथ विगत कई वर्षों से देश और दुनिया में असहाय और जरूरतमंदों के लिए कार्य करते आ रही है।

मिशन एजुकेशन के बारे में कहा यह अभियान भी बच्चों के लिए है जो असहाय और जरूरतमंद है जो किन्हीं कारणों से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं या आर्थिक अभाव में शिक्षा से वंचित है। हमारी संस्था जगह-जगह जाकर के ऐसी जगह जाकर के उन बच्चों में पाठ सामग्री वितरण करती है और जो बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं उन बच्चों का सरकारी विद्यालय में नामांकन भी करवाती है।इस दौरान रामकिशन यादव,रामप्रवेश,कृष्ण मोहन गुप्ता(बंटी),अनिल मौर्य,तापसी मंडल,कार्तिक निगम, विशाल राज इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button