रंग इश्क की शूटिंग में दबंगों द्वारा विकास में अवरोध की कहानी

वाराणसी, यूपी: फिल्म यस वर्ल्ड एंटरटेनमेंट तथा सुजय म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर चले बन रहा है इसके निर्देशक ओम प्रकाश यादव छायांकन सुनील अहीर फिल्म के लेखक अरविंद यादव सह निदेशक आदित्य श्रीवास्तव फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं।
इस फिल्म में एक गांव की कहानी है जिसमें गांव का दबंग ठाकुर गांव में विकास की धारा नहीं बहने देता है स्कूल खुलने पर टीचर की हत्या करवा देता है अस्पताल खुलने पर डॉक्टर को मारपीट कर भगा देता है उसकी मंशा है कि गांव के लोग अनपढ़ रहे दबे कुचले रहे हैं जिससे वह उनसे अपना कार्य करवा सके तथा उसकी गंदी नज़र अपने मातहत रह रहे
पारस की पढ़ी-लिखी डॉक्टर बेटी पर है दबंग ठाकुर की भूमिका देव सिंह ने निभाई है इसके काले कारनामों में बराबर का साथ देने में पंडित की भूमिका में स्थानीय कलाकार विजय कुमार गुप्ता ने अपने एक्टिंग व संवाद अदायगी से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
परंतु उनके मंसूबों पर तब पानी फिर जाता है जब नायक गांव में आता है और उनके काली कारनामों का भंडाफोड़कर उनके साम्राज्य को नष्ट कर देता है नायक की भूमिका कुंदन भारद्वाज नायिका की भूमिका में मनि भट्टाचार्य उसके पिता की भूमिका में मिथिलेश गुप्ता सह अभिनेता अनूप अरोरा सह अभिनेत्री सोनी सिंह राधा यादव सहनायक रोहित वर्मा वही हास्य अभिनेता के रूप में अखिलेश शुक्ला ने अपनी जान डाल दी है।