अलीनगर में हजरत चंद शाह रहमतुल्ला अलैह का 70वां सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से सम्पन्न

चंदौली,पीडीडीयू,अलीनगर: अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित गांव में हजरत चंद शाह रहमतुल्ला अलैह का 70वां सालाना उर्स मुबारक बड़े ही अकीदत और शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया। इस पावन मौके पर इलाके में गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल देखने को मिली, जहां हर मज़हब के लोग एक साथ शरीक हुए।
इस मुबारक मौके की पूरी व्यवस्था बच्चा इस्लामिया कमेटी अलीनगर मुगलसराय के सरपरस्त और समाजसेवी शेख कयामुद्दीन ने बखूबी संभाली। शेख कयामुद्दीन अपने क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं, जो वर्षों से मजहबी, सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के लिए कार्य करते आ रहे हैं। उनकी मेहनत और नेतृत्व में यह उर्स न सिर्फ धार्मिक, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया।
कार्यक्रम में रईस अनीस साबरी साहब ने अपनी दमदार और रूहानी कव्वालियों से समा बांध दिया। उनकी सुफियाना आवाज़ ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘भर दो झोली’ से लेकर ‘ताजदारे हरम’ जैसे कलामों ने महफिल को यादगार बना दिया।इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और क्षेत्र की कई नामी हस्तियां भी मौजूद रहीं। जिनमें बब्बन सिंह, इरशाद अहमद बबलू, वरिष्ठ पत्रकार , असद इकबाल इत्यादि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।