मनोरंजन

नईहर ससुराल” की शूटिंग जोरों पर, आजमगढ़ में फिल्माए गए खास सीन

आजमगढ़ ,यूपी: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री संजना पांडेय इन दिनों अपनी नई फिल्म “नईहर ससुराल” की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है और दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस फिल्म में बेस्ट एक्टर साहिल सिद्दीकी अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को फिर से दीवाना बनाने वाले हैं। वहीं, प्रतिभाशाली एक्टर विनीत विशाल भी अपने किरदार में पूरी तरह से रम गए हैं। आज फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य आजमगढ़ की लोकेशन पर शूट किए गए।

निर्देशक संजीव बोहरपी की बात करें तो वे अपने अलग और रियलिस्टिक निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में भी वे अपनी यूनिक स्टोरी टेलिंग और विज़न से एक नई छाप छोड़ने वाले हैं। उनका निर्देशन शैली दर्शकों को फिल्म से जोड़ने में पूरी तरह सक्षम नजर आ रहा है।

IVY एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत और रामा प्रसाद प्रोडक्शन के सहयोग से बन रही यह फिल्म अगले दो महीनों में रिलीज़ के लिए तैयार हो जाएगी।

फिल्म से जुड़ी मुख्य टीम:निर्माता – संदीप सिंह, रामा प्रसाद,निर्देशक – संजीव बोहरपी,लेखक – सत्येंद्र सिंह,छायांकन – समीर सैयद,संगीत – साजन मिश्रा

कुल मिलाकर, “नईहर ससुराल” एक ऐसी फिल्म होने जा रही है जो मनोरंजन के साथ-साथ एक गहरी सामाजिक संदेश भी देगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।

अल्काफ कैमरा मैन की खास रिपोर्ट

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button