मनोरंजन

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को संरक्षा के प्रति किया गया जागरूकता

पीडीडीयू,चंदौली: पूर्णतया संरक्षित रेल परिचालन के साथ यात्रियों एवं आमजन की संरक्षा-सुरक्षा के प्रति पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल सदैव प्रतिबद्ध एवं कार्यरत है।

अस्मिता नाट्य संस्था द्वारा सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के दिशा निर्देश पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा यात्रियों एवं आमजन में संरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा यह आयोजन डीडीयू जंक्शन परिसर एवं समपार फाटक संख्या 78/सीई पर किया गया, जिसमें अस्मिता नाट्य एवं सामाजिक सांस्कृतिक संस्था द्वारा “जान है तो जहान है” शीर्षक से संरक्षा आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रभावशाली मंचन किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ उपस्थित संरक्षा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बंद फाटक को जबरन खुलवाने या गेटमैन पर दबाव बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

रेलवे पटरियों को अनधिकृत रूप से पार करना जानलेवा हो सकता है और इससे न केवल स्वयं की जान, बल्कि रेल यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित यात्री एवं आम नागरिक इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक हुए। पूर्ण संरक्षा – सुरक्षा बनाए रखने में आमजन द्वारा रेल प्रशासन का सहयोग महत्वपूर्ण है। रेलवे फाटकों को पार करते समय सावधानी बरतें, बंद फाटक को जबरन पार करने का प्रयास न करें। सभी संकेत एवं निर्देशों का पालन करते हुए समपार फाटक को पार करें। रेलवे पटरियों पर चलना या उन्हें अनधिकृत रूप से पार करना दंडनीय अपराध है और जान के लिए घातक हो सकता है।

रेलवे पटरियों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें और अनाधिकृत स्थान से वाहन आदि के साथ भी रेलवे लाइन कभी न पार करें। चलती ट्रेनों से चढ़ना या उतरना खतरनाक है, कृपया इससे बचें। सुरक्षा नियमों का पालन करने केलिए जागरूक किया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button