प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मदर्स डे

कुरहना,चंदौली: प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में 10 मई 2025 को मदर्स डे के शुभ अवसर पर एक भव्य एवं आनंदमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रातः 8:30 बजे आरंभ हुआ और दोपहर 12 बजे तक चला। कार्यक्रम में PG, LKG और UKG कक्षा के लगभग 80 बच्चों की माताओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों ने भी अपनी माताओं के साथ इस उत्सव में भाग लेकर इसे और भी रंगीन बना दिया।
इस विशेष अवसर पर स्कूल द्वारा विभिन्न मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। माताओं ने बड़े उत्साह के साथ खेलों में भाग लिया, नृत्य किया, गीत गाए और म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों में हिस्सा लिया। इन गतिविधियों ने न केवल सभी को आनंदित किया, बल्कि मां-बच्चे के रिश्ते को और भी मजबूत बनाया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। “सुपर मॉम” की उपाधि सरिता देवी को दी गई, जो PG कक्षा के छात्र शिवांग की माता हैं। “बेस्ट मॉम” का खिताब बेबी चौहान को मिला, जो अपर केजी के छात्र माधवन की माता हैं। वहीं, “लवली मॉम” का पुरस्कार रजनी तिवारी को दिया गया, जो अपर केजी की छात्रा सिविका की माता हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आर.पी. सिंह एवं निदेशक दिवाकर यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी माताओं को उपहार एवं ताजगीपूर्ण जलपान भी प्रदान किया गया। शिक्षकों ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और सभी की सहभागिता से कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं यादगार रहा।इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।