धर्म
मृत्युंजय जी के ग्राउंड में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन ब्यास गोस्वामीजी ने भक्तों को कथा श्रवण कराया

पीडीडीयू,चंदौली:लॉट न. 2 स्थित डॉ. मृत्युंजय जी के ग्राउंड में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन व्यास पीठ पर आसीन षड गोस्वामी जी ने भक्तों को अमृतमय वाणी से कथा श्रवण कराया।
आज की कथा में उन्होंने मनु महाराज के पुत्र-पुत्रियों की नामावली, कर्दम ऋषि एवं देवभूति का चरित्र, माता शती का चरित्र, ध्रुवजी की कथा, अजामिल की कथा तथा वृत्रासुर की कथा का विस्तार से वर्णन किया। व्यास जी ने जीवन को धर्म, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए भक्तों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार एवं वैश्य फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे और भक्ति रस में सराबोर होकर कथा का आनंद लिया।



