मानसरोवर तालाब की साफ सफाई कर कच्ची घाट को पूजा घाट बना श्रद्धालुओं को दी गई

पीडीडीयू,चंदौली: मानसरोवर तालाब की साफ सफाई हुई कच्ची घाट को पूजा घाट बनाया गया कल से होगी छठ पूजा चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ। डाला छठ पूजा के लिए मानसरोवर तालाब पर छठ पूजा कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सेक्टरों में साफ सफाई की घुटने भर पानी में घुसकर और मानसरोवर तालाब पर जो कच्ची घाट है पूजा घाट बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत कल दिनांक 25.10.20125 छठ पूजा महापर्व का चार दिवसीय कार्यक्रम शुरू होगा नहाए खाए से जिसमें सूर्य मंदिर मानसरोवर तालाब पर सूर्य देव की सवारी के रूप में सात घोड़े सजा कर बाजा के साथ नगर भ्रमण के लिए छोड जाएंगे ब्रती लोगों के घर-घर प्रहरी के रूप में नगर भ्रमण करेंगे ब्रती लोग सूर्य देव् सवारी को सात घोड़े को चना गुड खिलाकर आरती पूजन कर आशीर्वाद लेती है तथा तत्काल मानसरोवर तालाब पर 24 घंटे कीर्तन प्रारंभ होंगे और तुरंत बाद छठ पूजा में प्रसाद बनाने के लिए आम की लकड़ी चूल्हा बनाने के लिए नई ईट की पूजा के लिए नारियल निशुल्क वितरण किया जाएगा ।छठ पूजा चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्य देव की सवारी के रूप में सात घोड़े को पुलिस अधीक्षक महोदय चंदौली के द्वारा झंडी दिखाकर किया जाएगा ।
तालाब के साफ-सफाई में मुख्य सदस्य रहे उपस्थित आदित्य चौहान विनोद कुमार विक्की निखिल जायसवाल अभिषेक डब्लू साहिल सतीश छोटू चौहान विशाल चौहान अनिल कुमार दर्जनों कार्यकर्ता से उपस्थित।इसकी जानकारी कृष्ण गुप्ता संस्थापक श्री श्री सूर्य देव मंदिर मानसरोवर तालाब मुगलसराय चंदौली ने दी।



