धर्म

डैडीज इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल बिशुनपुरा द्वारा निःशुल्क तीर्थयात्रा सेवा योजना

चंदौली: डैडीज इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल बिशुनपुरा, कांटा जनपद चंदौली की सामाजिक एवं धर्मार्थ पहल के अंतर्गत निःशुल्क तीर्थयात्रा सेवा योजना वाली वातानुकूलित ट्रैवेलर बस विद्यालय के प्रांगण से आज शनिवार 1 नवम्बर 2025 को ग्यारहवीं बार अयोध्या धाम तीर्थस्थल के लिए रवाना हुई।

LTP कैलकुलेटर के आविष्कारक और शेयर मार्केट तथा आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ डॉक्टर विनय प्रकाश तिवारी एवं शिक्षा जगत में सम्मानित स्थान प्राप्त करने वाले डॉक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चल रहे सी बी एस ई बोर्ड के इंटरमीडिएट तक के विद्यालय डैडीज इंटरनेशनल स्कूल बिशुनपुरा के प्रांगण से इस निःशुल्क बस सेवा का मासिक संचालन होता है।

इस अवसर पर बंशीधर तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, बेचू प्रजापति, निठोहर गुप्ता, शिवम गुप्ता, दिव्यांश गिरी, ओमप्रकाश दूबे, हौसिला तिवारी, ममता पाण्डेय, विद्या देवी के अतिरिक्त विनीत दुबे, सुमित वर्मा, अमित शुक्ला, पवन तिवारी, पुष्पा गिरि सहित विद्यालय टीम के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। यह मुफ्त तीर्थयात्रा बस पूर्व में अयोध्या के अतिरिक्त मथुरा भी जा चुकी है और भविष्य में इसके माध्यम से बागेश्वर धाम, खजुराहो एवं मैहर देवी धाम (सतना) सहित अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button