मुजफ्फरनगर में भारी संख्या में सवर्ण जाति यूजीसी कानून के विरोध सड़क पर उतरे

मुजफ्फरनगर,यूपी: जनपद के खतौली नगर में नए यूजीसी नियमों के विरोध में गुरुवार को सर्व सवर्ण समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया। सवर्ण समाज के लोग जानसठ रोड स्थित सहकारी गन्ना समिति परिसर में एकत्रित हुए, जहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में पैदल चलकर जानसठ तिराहा पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों के हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां थीं वही यूजीसी के नए नियम रद्द करने तथा पहले की तरह ही नियम बहाल करने की मांग की जा रही थी। जुलूस जानसठ तिराहे पर पहुंचने के बाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हाल ही में यूजीसी नियमों में किए गए बदलाव से सवर्ण समाज की ब्राह्मण वैश्य क्षत्रिय पंजाबी त्यागी कायस्थ आदि सभी बिरादरियों में भारी रोष है। समाज का आरोप है कि सरकार की नीतियां सवर्ण समाज के डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव पूर्ण हैं, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने विशेष रूप से केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित यूजीसी के इन नए नियम को सवर्ण समाज के लिए भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। युवाओं का कहना था कि यदि सरकार ने यूजीसी के बदले हुए नियमों को वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान माहौल पूरी तरह आक्रोशपूर्ण रहा और लगातार नारेबाजी होती रही। इस अवसर पर सुधीश पुंडीर, अनुज भारद्वाज, देवेश शर्मा, प्रशांत पंडित, अनिल पुंडीर, अक्षय ठाकुर, सोनू ठाकुर, विनोद ठाकुर इत्यादि भारी संख्या में स्वर्ण जाति के लोग उपस्थित रहे।



