कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवां नंबर 2 निपुण विद्यालय की श्रेणी में

बलिया,यूपी: शासन के निर्देश के सापेक्ष आज डायट पकवाइनार के प्रशिक्षु अध्यापक रोहित कुमार पाण्डेय के द्वारा (GPS NAGAWA-2) कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवां-2 शिक्षा क्षेत्र दुबहर में कक्षा एक एक एवं दो में अध्यनरत बच्चों को निपुण एसेसमेंट ( मूल्यांकन) किया गया जिसमें शत प्रतिशत बच्चों ने मूल्यांकन सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। बच्चों को निपुण बनाने में कक्षा एक की कक्षा अध्यापिका आरती चौबे व कक्षा 2 की कक्षा अध्यापिका नीता के साथ ही विद्यालय की श्वेता तिवारी, भावना सिंह, गीता पाठक एवं संतोष कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
असेसमेंट कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एआरपी डॉक्टर अब्दुल अव्वल एवं अल्ताफ अहमद व नोडल शिक्षक विद्यासागर गुप्त उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और विद्यालय परिवार के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके अथक सहयोग से आज विद्यालय निपुण विद्यालय के श्रेणी में आ गया।