शिक्षा

शिक्षा में पारदर्शिता और सहूलियत की मिसाल बना इस्लामपुर मदरसा इस्लामिया

चंदौली: पंडित दीनदयाल नगर,मुगलसराय थाना अलीनगर क्षेत्र, गांव इस्लामपुर मदरसा इस्लामिया में आज अभिभावकों की एक अहम बैठक (पेरेंट्स मीटिंग) का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य था बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा और पेरेंट्स से फीडबैक लेना था।मीटिंग के दौरान जब कुछ अभिभावकों से सवाल किया गया कि क्या बच्चों को उचित शिक्षा मिल रही है और क्या फीस या फाइन को लेकर किसी तरह का दबाव है, तो अधिकतर पेरेंट्स ने संतोषजनक जवाब दिया।

सबसे खास बात यह सामने आई कि यहां एडमिशन पूरी तरह फ्री है, और सिर्फ ₹200 प्रति माह मामूली सहयोग शुल्क लिया जाता है।एक अभिभावक ने बताया –”हम लोग ₹200 प्रतिमाह देते हैं और वह भी सहजता से। यहां शिक्षा अच्छी है, प्रिंसिपल साहब बहुत ही सहयोगी हैं और बच्चों पर पूरा ध्यान देते हैं।”

मदरसे में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद (प्ले गेम्स) और बच्चों को मानसिक विकास के लिए हड़तारहा (मनोरंजन/स्वस्थ गतिविधियों) की सुविधा भी दी जा रही है।

प्रिंसिपल: इस्तियाक अहमद,शिक्षकगण: तारीख, तारीख

पेरेंट्स ने मदरसे की पारदर्शी और सहयोगी व्यवस्था की जमकर सराहना की। इस पहल को क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक उदाहरण माना जा रहा है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button